महाकुंभ नगर, 17 जनवरी 2025: महाकुंभ में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालु सुर संगीत से सजे संस्कृति के संगम में भी डुबकी लगा रहे हैं। बीती रात दस हजार दर्शकों की क्षमता वाले गंगा पंडाल में शंकर महादेवन के सुरों ने भक्ति रस घोला।
संस्कृति के संगम में दी मोहक प्रस्तुति
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की मौजूदगी में द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। गंगा पंडाल में मशहूर गायक व संगीतकार शंकर महादेवन ने चलो कुंभ चलें गाकर समा बांध दिया। वहीं गणेश वंदना की मोहक प्रस्तुति दी।
उन्होंने एक के बाद एक भजन पेश किये। शंकर महादेवन ने महाकुंभ में आमंत्रण के लिए सीएम का आभार जताया। इस मौके पर महापौर विधायक व भाजपा नेता मौजूद रहे। रात नौ बजे के बाद शुरू हुए कार्यक्रम में अंत तक हजारों दर्शक डटे रहे। डिप्टी सीएम सहित सभी दर्शक चलो कुंभ चले की प्रस्तुति पर हाथ उठाकर साथ देते रहे। डिप्टी सीएम ने शंकर महादेवन को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। इधर संस्कृति के संगम कार्यक्रम के तहत यमुना व सरस्वती पंडाल में भी काशी संस्कृत विद्यालय के छात्रों ने मंगला चरण किया।