शिवओम दीक्षित
लखीमपुर खीरी, 29 जून 2025:
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में बारिश के कारण शारदा नदी उफना रही है। पलिया क्षेत्र में नदी का पानी रेलवे ट्रैक के पास पहुंच गया है वहीं रोड कटने का भी खतरा पैदा हो गया है। इसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने जाम लगाकर समस्या को दूर करने की मांग की वहीं स्थानीय विधायक रोमी साहनी ने भी डीएम को पत्र लिखा है।
शारदा नदी उफनाने से पलिया क्षेत्र में एक बार फिर बाढ़ का खतरा गहराने लगा है। मामूली बारिश के बाद ही शारदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। आज रविवार को नदी का पानी सीधे पलिया शहर के किनारे अतरिया क्षेत्र में रेलवे ट्रैक तक जा पहुंचा। रेलवे ट्रैक के नीचे से पानी का रिसाव शुरू हो गया, जिससे भीरा-पलिया रेलवे लाइन पर कटान का खतरा मंडराने लगा है। इसी के साथ ही रोड कटने की संभावना गहरा गई है।
बढ़ते खतरे से नाराज स्थानीय लोग रविवार को भीरा-पलिया मार्ग पर एकत्र होकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने मांग रखी कि शारदा नदी के किनारे जहां-जहां कटान की आशंका है, वहां ठोस सुरक्षा इंतजाम किए जाएं। इसके साथ ही रेलवे ट्रैक को सुरक्षित किया जाए। इस समस्या के संबंध में पलिया विधानसभा से भाजपा विधायक रोमी साहनी ने जिलाधिकारी को एक पत्र लिखा है। पत्र में बारिश और बाढ़ के पानी से रेलवे ट्रैक और मार्ग की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा गया है।