
मुंबई, 28 जून 2025
बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का निधन अचानक हो गया है, जिससे मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। उन्हें खासतौर पर “कांटा लगा” गाने से पहचान मिली थी, और उनकी मौत के बाद से सोशल मीडिया और मीडिया में कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर उनके निधन का असल कारण क्या था।
शेफाली के निधन की खबर शुक्रवार रात आई, और शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई बताई जा रही थी। उनके पति पराग त्यागी ने उन्हें जल्दी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि, अब यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हार्ट अटैक ही उनकी मौत की मुख्य वजह थी या फिर कोई और कारण था।
शेफाली के घर पर शुक्रवार रात 1 बजे मुंबई पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने शव को अंधेरी स्थित उनके घर से बरामद किया, और मामले की गहन जांच शुरू कर दी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल कारण का खुलासा होगा।
पुलिस ने कहा कि मृतका के परिवार से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि मौत से पहले क्या घटनाएँ घटीं। इसके साथ ही घर में काम करने वाले शेफाली के कुक और मेड को भी पूछताछ के लिए थाने लाया गया।
शेफाली जरीवाला ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 2000 के दशक की शुरुआत में की थी और वह “कांटा लगा” गाने के जरिए घर-घर में मशहूर हुई थीं। इसके बाद उन्होंने सलमान खान की फिल्म “मुझसे शादी करोगी” में भी भूमिका निभाई थी। इसके अलावा, वह “नच बलिए” और “बिग बॉस 13” जैसे रियलिटी शो का हिस्सा भी रही थीं।
शेफाली के अचानक निधन से उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोग शोक संतप्त हैं और सभी उनके योगदान को याद कर रहे हैं।






