CultureUttar Pradesh

शीरोज़ हैंगआउट ने मनाया सशक्तिकरण का एक दशक – एसिड अटैक सर्वाइवर्स की अनूठी यात्रा के 10 वर्ष पूरे

मयंक चावला

आगरा, 9 दिसम्बर 2024:

उत्तर प्रदेश के आगरा के सेल्फी प्वाइंट पर रविवार को एक ऐतिहासिक समारोह में शीरोज़ हैंगआउट ने अपनी 10वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया, जिसमें शीरोज़ की महिला सशक्तिकरण और सामाजिक परिवर्तन की प्रेरणादायक यात्रा को सराहा गया।

दिसंबर 2014 में स्थापित, शीरोज़ हैंगआउट भारत का पहला ऐसा कैफे बना जो पूरी तरह से एसिड अटैक सर्वाइवर्स द्वारा संचालित किया जाता है। जो एक रोजगार अवसर के रूप में शुरू हुआ, वह आज 300 से अधिक एसिड अटैक पीड़िताओं के जीवन में आशा की किरण बनकर उभरा है, जिन्हें इसने स्वाभिमान और आत्मनिर्भरता की राह दिखाई है।

एडीए वाइस-चांसलर अरुणमोझी द्वारा उद्घाटित इस वार्षिकोत्सव में कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। सेंट जे.एस. इंटर कॉलेज, सिकरारा फतेहाबाद के छात्रों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया, जबकि “आधुनिक भारत में महिलाओं की हिस्सेदारी” विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी में प्रोफेसर एस.पी. सिंह और प्रोफेसर नसरीन बेगम जैसे विद्वानों ने अपने विचार साझा किए।

कांति नेगी और रोमी चौहान के निर्देशन में आयोजित भव्य फैशन शो ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। छांव फाउंडेशन और बेकोज बेको की संस्थापिका इजासकून ने कलाकार महिलाओं को उनकी कला और उद्यमशीलता के लिए सम्मानित किया।

राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा बबीता चौहान ने केक काटकर समारोह का शुभारंभ किया, जिसके बाद प्रख्यात गीतकार सुधीर नारायण और उनके दल ने शास्त्रीय संगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी।

छांव फाउंडेशन ने इस अवसर का उपयोग एसिड अटैक के विरुद्ध जागरूकता फैलाने के लिए भी किया। पिछले दशक में, फाउंडेशन ने पीड़ितों के पुनर्वास, चिकित्सा सहायता और रोजगार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम किया है।

शीरोज़ की उल्लेखनीय यात्रा को नारी शक्ति पुरस्कार और वुमन ऑफ करेज अवार्ड जैसे प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा जा चुका है। फिल्म “छपाक” और टीवी शो “सत्यमेव जयते” में भी इनकी कहानी को प्रदर्शित किया गया है, जो सामाजिक पूर्वाग्रहों को चुनौती देने और पीड़ितों को आत्मविश्वास के साथ जीवन जीने में सक्षम बनाने के उनके प्रयासों का प्रमाण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button