अंशुल मौर्य
वाराणसी, 19 नवम्बर 2024
वाराणसी के महाश्मशान के सामने गंगा पार रेती पर डोमरी स्थित सतुआ बाबा आश्रम में 20 से 26 नवंबर तक भव्य शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस पावन कथा का वाचन प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा करेंगे, जो श्रद्धालुओं को शिवमहापुराण की अद्भुत गाथा सुनाएंगे।
पांच लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना
आयोजन समिति ने बताया कि इस सात दिवसीय कथा में पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार के वीआईपी पास या विशेष व्यवस्था का प्रावधान नहीं किया गया है।
आयोजन स्थल पर भव्य तैयारियां
महामंडलेश्वर संतोष दास ने बताया कि कथा स्थल को भव्य पंडाल और सुविधाजनक व्यवस्थाओं से सजाया जा रहा है। पार्किंग और बैठने की व्यवस्था को भी पूरी तरह अंतिम रूप दिया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पीने के पानी, वायु संचार, सुगम मार्ग, प्रकाश व्यवस्था और बायोटॉयलेट जैसी सुविधाओं का विशेष प्रबंध किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे कथा में शिरकत
22 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस आयोजन में शामिल होंगे। आयोजन स्थल पर लगभग 50,000 भक्तों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
धार्मिक और सांस्कृतिक समृद्धि का अनूठा अवसर
यह आयोजन धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से वाराणसी की पवित्रता को और अधिक समृद्ध करेगा। श्रद्धालु इस कथा में शामिल होकर शिवमहापुराण की दिव्य गाथा का लाभ उठा सकते हैं।