अशरफ अंसारी
इटावा, 5 जनवरी 2025:
यूपी के इटावा के व्यापारी ऑनलाइन बिजनेस के विरोध में सड़कों पर उतररेंगे। यह निर्णय रविवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की जिला इकाई की रामलीला रोड पर हुई साप्ताहिक बैठक में लिया गया। व्यापारियों का कहना है कि ऑनलाइन बिजनेस से उन्हें काफी नुकसान हो रहा है।
व्यापार मंडल की बैठक में लिया निर्णय
बैठक में व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनंत प्रताप अग्रवाल ने इकदिल क्षेत्र से मोहम्मद यूनिस अंसारी को व्यापार मंडल का अध्यक्ष बनाया। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन बिजनेस की वजह से लगातार लोकल व्यापारी परेशान हो रहा है। ऑनलाइन के माध्यम से लोगों को लुभाने के लिए ऑफर दिए जाते हैं। इससे दुकानदार के पास ग्राहक नहीं आते हैं। सरकार इसमें बदलाव नहीं करती है तो व्यापारी सड़कों पर उतरकर ऑनलाइन बिजनेस का विरोध करेंगे।
नगर पालिका की दुकानों का किराया बढ़ाने से नाराजगी
इसके साथ ही बैठक में नगर पालिका की दुकानों का किराया डबल किए जाने का विरोध करने का निर्णय लिया गया। व्यापारियों ने जिला पंचायत की ओर से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों पर मनमाना टैक्स वसूलने का विरोध किया। बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री सदाशिव श्रीवास्तव, प्रतुश वर्मा, नगर के महामंत्री राममनोहर दीक्षित समेत कई व्यापारी मौजूद थे।