
अशरफ अंसारी
इटावा, 14 सितंबर 2025 :
यूपी के इटावा जिले में समाजवादी पार्टी की बैठक में पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने मीडिया से रूबरू होकर भाजपा सरकार पर तंज कसा। उन्होंने सांसद डिम्पल यादव व अन्य यात्रियों को लेकर जा रही इंडिगो फ्लाइट में आई खराबी पर कहा कि भाजपा सरकार में अब हवाई यात्रा तक सुरक्षित नहीं रह गई है।
इटावा में आयोजित पार्टी की बैठक के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए पश्चिमी यूपी को “मिनी पाकिस्तान” बताने वाले स्वामी रामभद्राचार्य के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि रामभद्राचार्य को अब कुछ दिखाई ही नहीं दे रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इन्हीं ने तो सरकार बनाई थी और इन्हीं का राज्य है। ऐसे में उनके बयानों पर तरस ही आता है। लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट में आई खराबी पर कहा कि इस सरकार में अब हवाई यात्रा भी सुरक्षित नहीं रह गई है। पहले हम समझते थे कि हवाई यात्रा पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन अब यह भी खतरे में है। सरकार सिर्फ उगाही और जनता को लूटने में लगी हुई है।
शिवपाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पोल खुल चुकी है। जिन-जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार है वहां पर इन लोगों ने वोट चोरी करके अपनी सरकार को बनाया है। अब हम लोग इन लोगों को चोरी नहीं करने देंगे। जनता भी समझ चुकी है कि बीजेपी ने उन्हें धोखा दिया है। किसानों की समस्याओं पर उन्होंने कहा कि किसानों को खाद लेने के लिए पूरे दिन लंबी लाइनों में खड़ा रहना पड़ता है। पहले खाद की बोरियां 50 किलो की मिलती थीं, लेकिन मौजूदा सरकार ने पहले उसे 45 और अब 40 किलो की कर दिया है, जबकि दाम आसमान छू रहे हैं।