नई दिल्ली | 25 मई 2025
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज और नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के लिए इंग्लैंड दौरा एक बड़ी चुनौती लेकर आया है। पांच टेस्ट मैचों की यह सीरीज न केवल उनके कप्तानी करियर की शुरुआत है, बल्कि उनके क्रिकेट भविष्य को भी आकार दे सकती है। ऐसे समय में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने उन्हें एक महत्वपूर्ण सलाह दी है, जिससे गिल इंग्लैंड में ‘हीरो’ बन सकते हैं।
कैफ का मानना है कि शुभमन गिल को इंग्लैंड रवाना होने से पहले सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे से बात करनी चाहिए। रहाणे के पास विदेशी धरती पर खेलने और टीम को संभालने का गहरा अनुभव है। कैफ ने कहा कि गिल के पास इस सीरीज में नायक बनने का बेहतरीन अवसर है, लेकिन उन्हें रहाणे जैसे अनुभवी खिलाड़ी की मार्गदर्शन की जरूरत है।
मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि गिल की स्थिति इस वक्त ठीक वैसी है जैसी 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहाणे की थी। उस दौरे पर विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे ने युवा टीम को गाबा में जीत दिलाई थी और इतिहास रचा था। अब शुभमन गिल भी वैसी ही परिस्थिति में हैं।
कैफ ने यह भी जोड़ा कि भले ही गिल आईपीएल में अच्छी कप्तानी कर रहे हों, लेकिन रेड बॉल क्रिकेट में उनका अनुभव सीमित है। घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड भी औसत ही रहा है। उन्होंने पंजाब की ओर से रणजी ट्रॉफी में पांच मैचों में कप्तानी की है, जिसमें सिर्फ एक में जीत मिली है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत 20 जून से हो रही है, और भारत का पहला मुकाबला इंग्लैंड से लीड्स में होगा। ऐसे में गिल के पास न केवल टीम को जीत दिलाने का, बल्कि खुद को एक भरोसेमंद कप्तान साबित करने का सुनहरा मौका है। अब देखना है कि क्या ‘प्रिंस’ वाकई टीम इंडिया का नया ‘किंग’ बन पाता है।