बिजनेस डेस्क, 30 दिसंबर 2025:
शेयर बाजार में आज की शुरुआत खास रही, जब एक मसाला बनाने वाली कंपनी की लिस्टिंग ने SME सेगमेंट में हलचल मचा दी। मजबूत मांग और ऊंचे प्रीमियम के साथ इस स्टॉक ने पहले ही दिन निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया। दरअसल आज Shyam Dhani Industries के शेयर NSE Emerge प्लेटफॉर्म पर 90 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। ₹70 के इश्यू प्राइस के मुकाबले शेयर ₹133 पर खुले, यानी निवेशकों को लिस्टिंग के साथ ही ₹63 प्रति शेयर का सीधा फायदा मिला। जिन निवेशकों को IPO में अलॉटमेंट मिला था, उनका निवेश पहले ही दिन लगभग दोगुना हो गया।
मार्केट कैप 282 करोड़, अनुमान पर खरी उतरी लिस्टिंग
लिस्टिंग के बाद कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर करीब ₹282 करोड़ तक पहुंच गया। इससे पहले ग्रे मार्केट में भी इस IPO को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया था, जहां इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) करीब 97 से 100 प्रतिशत के बीच बना हुआ था। लिस्टिंग भी लगभग उसी अनुमान के अनुरूप रही, जिसने निवेशकों के भरोसे को और मजबूत किया।

सब्सक्रिप्शन में बना रिकॉर्ड
Shyam Dhani Industries के SME IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला था। 22 से 24 दिसंबर के बीच खुली बिडिंग में यह IPO कुल 918 गुना सब्सक्राइब हुआ। गैर संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी में सबसे अधिक 1,613 गुना आवेदन आए। रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से को 1,138 गुना भरा, जबकि QIB कैटेगरी में 256.2 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया गया।
IPO से जुड़ी अहम डिटेल
इस IPO का कुल इश्यू साइज ₹38.48 करोड़ रहा, जिसमें प्राइस बैंड ₹65 से ₹70 प्रति शेयर तय किया गया था। लॉट साइज 2,000 शेयर का था, जिसके तहत न्यूनतम निवेश करीब ₹1.4 लाख से ₹2.6 लाख के बीच रहा। यह इश्यू पूरी तरह से 100 प्रतिशत फ्रेश इश्यू था, यानी इसमें कोई ऑफर फॉर सेल शामिल नहीं था। https://www.shyamspices.co.in/
कैसे होगा जुटाई गई रकम का इस्तेमाल?
कंपनी ने साफ किया है कि IPO से जुटाई गई पूरी राशि बिजनेस के विस्तार में खर्च की जाएगी। इसमें वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करना, मौजूदा यूनिट में नई मशीनरी लगाना और सोलर रूफटॉप प्लांट की स्थापना शामिल है। इसके अलावा मार्केटिंग और ब्रांड क्रिएशन पर भी खर्च किया जाएगा। कंपनी इस फंड का उपयोग पुराने कर्ज चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने में भी करेगी।






