नई दिल्ली, 20 जून 2025
बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कनाडाई पीएम मार्क कार्नी की मुलाकात के बाद अब भारत और कनाडा के रिश्ते एक बार फिर से पटरी पर आते दिख रहे हैं। सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया था। इसी तनाव के चलते दोनों देशों ने अपने राजनयिकों और उच्चायुक्त को देश से वापस बुला लिया था।
अब हाल ही में हुए जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी और मार्क कार्नी की मुलाकात के दौरान भारत और कनाडा ने नए उच्चायुक्तों को नियुक्त करने पर सहमति जताई थी। इसी संबंध में रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही भारत अपने उच्चायुक्त को नियुक्त कर सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कनाडा में भारत के नए उच्चायुक्त दिनेश के पटनायक को हो सकते हैं। 1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी पटनायक वर्तमान में स्पेन में भारत के राजदूत के रूप में कार्यरत हैं। उपरोक्त सूत्रों ने बताया कि स्पेन में पटनायक के स्थान पर जयंत खोबरागड़े को जगह मिलने की संभावना है। खोबरागड़े वर्तमान में दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (आसियान) में भारत के राजदूत के रूप में कार्यरत हैं।