Business

एक ही दिन में चांदी की कीमत में आई 12 हजार की गिरावट… सोना भी हुआ सस्ता, जानिए किस वजह से भाव हुए कम

ऑल टाइम हाई के बाद निवेशकों की प्रॉफिट बुकिंग से सोने और चांदी के दाम में तेज गिरावट दर्ज की गई है, हालांकि जानकारों का मानना है कि यह गिरावट अस्थायी है

बिजनेस डेस्क, 8 जनवरी 2026:

सोने-चांदी के भाव में आज अचानक गिरावट दर्ज की गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट सोने की कीमत 1,232 रुपए घटकर 1,35,443 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। इससे पहले सोना 1,36,675 रुपए था। वहीं चांदी के दाम में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। एक किलो चांदी की कीमत 12,225 रुपए गिरकर 2,35,775 रुपए रह गई है।

ऑल टाइम हाई के बाद चांदी फिसली

बीते दिन चांदी 2,48,000 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई थी, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर था। इसके बाद निवेशकों ने मुनाफा निकालना शुरू किया, जिसका असर आज की कीमतों पर साफ दिखा। सोने में भी यही स्थिति देखने को मिली, जहां ऊंचे स्तर पर पहुंचने के बाद निवेशकों ने प्रॉफिट बुकिंग की। thehohalla news

प्रॉफिट बुकिंग बनी गिरावट की वजह

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार, चांदी के रेट जब रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे तो कई निवेशकों ने मुनाफा वसूलना बेहतर समझा। इसी कारण आज चांदी में तेज गिरावट आई। सोने में भी निवेशक मुनाफा निकाल रहे हैं, जिससे कीमतों में दबाव बना हुआ है। हालांकि उनका मानना है कि यह गिरावट ज्यादा समय तक नहीं टिकेगी। thehohalla news

किन शहरों में आज कितना है सोने का भाव?

शहरों के हिसाब से देखें तो जयपुर और दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 1,38,150 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है। अहमदाबाद और पटना में इसकी कीमत 1,38,050 रुपए रही, जबकि मुंबई, कोलकाता और रायपुर में सोना 1,38,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है। भोपाल में भी सोने का भाव 1,38,050 रुपए रहा। वहीं लखनऊ में सोना सबसे महंगा रहा, जहां इसकी कीमत 1,39,630 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। चेन्नई में भी सोने का भाव ऊंचा रहा और यह 1,39,090 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

आगे फिर तेज हो सकते हैं भाव

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक आने वाले दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में फिर तेजी देखने को मिल सकती है। अनुमान है कि इस साल चांदी 2.75 लाख रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकती है। वहीं सोने की मांग भी मजबूत बनी हुई है, जिससे यह साल के अंत तक 1.50 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के पार जा सकता है।

पिछले साल रही रिकॉर्ड तेजी

अगर पिछले साल की बात करें तो 2025 में सोने और चांदी दोनों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। साल 2025 में सोना करीब 57,033 रुपए यानी 75 प्रतिशत महंगा हुआ। 31 दिसंबर 2024 को जहां सोना 76,162 रुपए प्रति 10 ग्राम था, वहीं 31 दिसंबर 2025 तक यह बढ़कर 1,33,195 रुपए हो गया। चांदी में तो और भी बड़ी तेजी रही। एक किलो चांदी की कीमत 86,017 रुपए से बढ़कर 2,30,420 रुपए हो गई, यानी करीब 167 प्रतिशत की बढ़त।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button