National

पिता-पुत्र की एक साथ सफलता: यूपी पुलिस में भर्ती होकर रचा इतिहास

हापुड़, 16 जून 2025

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक प्रेरणादायक खबर सामने आई है, जहां एक पिता और पुत्र ने साथ में पढ़ाई कर, साथ में परीक्षा दी और अब उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही पद पर एक साथ नियुक्त हो गए हैं। यह दुर्लभ और भावुक पल रविवार को तब सामने आया जब दोनों को लखनऊ के डिफेंस एक्सपो में गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र सौंपे।

हापुड़ के उदयरामपुर नंगला गांव निवासी यशपाल नागर और उनके बेटे शेखर ने ढाई साल की मेहनत के बाद पुलिस भर्ती परीक्षा पास की। दोनों ने एक ही लाइब्रेरी में पढ़ाई की और लगातार एक-दूसरे को प्रेरित करते रहे। परीक्षा में सफलता मिलने के बाद जब वे नवीन मंडी पहुंचे तो एसपी की ब्रीफिंग के दौरान यह अनोखा मामला सामने आया।

यशपाल नागर भारतीय सेना में 16 वर्षों तक सेवा कर चुके हैं। वे 2003 में सेना में भर्ती हुए थे और 2019 में आर्मी ऑर्डनेंस कोर से सेवानिवृत्त हो गए। इसके बाद वे दिल्ली में सेना की एक यूनिट में कार्यरत थे। लेकिन 2024 में जब यूपी पुलिस में भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई और उनका नाम आया, तो उन्होंने अपनी वर्तमान नौकरी से इस्तीफा देकर पुलिस सेवा में शामिल होने का निर्णय लिया।

अब पिता-पुत्र दोनों एक साथ ट्रेनिंग के लिए जाएंगे। यशपाल की ट्रेनिंग शाहजहांपुर में जबकि शेखर की ट्रेनिंग बरेली में होगी। शेखर ने बताया कि वह सीडीएस और दरोगा परीक्षा की तैयारी भी कर रहे हैं और यह सफलता उनके लिए एक बड़ी प्रेरणा है।

इस संयुक्त सफलता ने परिवार ही नहीं, पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित कर दिया है। यह कहानी न केवल कठिन परिश्रम का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि अगर जुनून हो तो उम्र की कोई सीमा नहीं होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button