Uttar Pradesh

डूबते भाई को बचाने गई बहन भी डूबी, सुलतानपुर के बबरही गांव में दिल दहलाने वाला हादसा

आशुतोष तिवारी

सुलतानपुर,15 मई 2025:

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के बबरही गांव में गुरुवार को सुबह 10 बजे दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब रामहित की भैंस पड़ोसी के मछली पालन वाले तालाब में चली गई थी, जो उनके घर से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित है। रामहित का 12 वर्षीय बेटा आदर्श भैंस को बाहर निकालने के लिए तालाब की ओर गया। भैंस निकालते समय आदर्श का पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया। तैरना न आने के कारण वह डूबने लगा। भाई को डूबता देख उसकी 15 वर्षीय बहन विनीता तुरंत उसे बचाने के लिए तालाब में कूद गई, लेकिन वह भी गहरे पानी में डूब गई। मौके पर मौजूद एक ग्रामीण ने बच्चों को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।


घटना की सूचना मिलते ही मोतिगरपुर थानाध्यक्ष और जयसिंहपुर के एसडीएम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों बच्चों के शवों को तालाब से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि विनीता ने हाल ही में हाईस्कूल की परीक्षा पास की थी। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। मृतक के बाबा रामपाल यादव ने बताया, “हमारा नाती तालाब में भैंस निकालने गया था और फिसल कर तालाब में गिर गया। बहन बचाने गई और उसी मे डूब गई। लड़का हमारा गाड़ी चलाता है और एक नाती दिल्ली में है।

बच्चों के शव तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं। मृतक विनीता ने इसी साल हाईस्कूल की परीक्षा पास की है। वहीं, मृतक आदर्श कक्षा 5वीं का छात्र था। हादसे की सूचना मिलते ही मां नीलम यादव, भाई अजीत (27), बहन अनुपम (19) और पूजा (16) का रो-रोकर बुरा हाल है।

हादसे के समय पिता रामहित यादव, जो कि पेशे से ट्रक चालक हैं, किसी अन्य जिले में थे। बच्चों की मौत की खबर सुनते ही वह घर लौट रहे हैं। यह तालाब रामबहादुर यादव की निजी भूमि पर है, जो रामहित यादव के घर से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसडीएम शिवप्रसाद ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद नियमानुसार आर्थिक सहायता दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button