
सीतापुर,11 अक्टूबर 2025 :
यूपी के सीतापुर जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में दो साल के मासूम की जान चली गई। घर के पास खेत में खेलते समय बच्चा बारिश के पानी से भरे गड्ढे में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने जब तक उसे बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
यह हादसा सदरपुर थाना क्षेत्र में धर्मपुर के लोनियनपुरवा गांव में हुआ। गांव में रहने वाले पूरन का दो साल का बेटा अर्पित शनिवार दोपहर घर के पास खेत में खेल रहा था। खेत में हाल की बारिश के कारण पानी भरा हुआ था। खेलते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह पानी में जा गिरा। कुछ देर तक अर्पित नजर नहीं आया तो परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की। खेत की ओर पहुंचने पर मासूम का शरीर पानी में दिखाई दिया। परिजनों ने तुरंत उसे बाहर निकाला और नजदीकी डॉक्टर के पास ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
मासूम की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मां-पिता और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने परिवार को सांत्वना देते हुए प्रशासन से मदद की मांग की है। लोगों ने बताया कि हाल की लगातार बारिश और बाढ़ से खेतों में पानी भर गया है, जो अब बच्चों के लिए खतरा बनता जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से ऐसे स्थानों को सुरक्षित कराने और निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की है।