सीतापुर, 3 नवंबर 2025:
सीतापुर के थानगांव थाना क्षेत्र के ग्वारी ग्राम सभा में धर्मांतरण कराने का मामला सामने आने से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि ईसाई धर्म से जुड़े कुछ लोग गांव में सभा के नाम पर ग्रामीणों की समस्याओं को ठीक करने का दावा करते थे। झाड़-फूंक और चमत्कार के बहाने वे धीरे-धीरे लोगों को अपने धर्म में शामिल करने की कोशिश कर रहे थे।
सूचना मिलने पर विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और वहां चल रही गतिविधियों का खुलासा किया। विहिप जिला संयोजक नीरज के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पांच लोगों को पकड़कर थानगांव पुलिस के हवाले कर दिया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान वंश गोपाल, मुन्ना, और सूरज लाल सहित अन्य के रूप में हुई है। कार्यकर्ताओं ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि यह समूह ग्रामीणों को आर्थिक और चमत्कारी प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कर रहा था।
पुलिस ने मौके से बाइबिल, ढोल-मंजीरा, क्रिश्चियन धर्म के प्रतीक चिन्ह, पवित्र जल और कुछ झाड़-फूंक से संबंधित सामग्री बरामद की है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सभा में हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान भी किया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो व्यापक प्रदर्शन किया जाएगा। थानगांव प्रभारी निरीक्षक विमल गौतम ने बताया कि तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
				
					





