Entertainment

स्मृति मंधाना संग संगीतकार पलाश मुच्छल ने मनाया जीत का जश्न, नवंबर में शादी की चर्चाएं तेज

वनडे विश्वकप जीत के बाद मैदान में साथ दिखे दोनों, इंस्टाग्राम पोस्ट से बढ़ीं शादी की अटकलें हालांकि दोनों के परिवार ने अभी खामोशी नहीं तोड़ी है।

मुंबई, 3 नवंबर 2025:

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक वनडे विश्वकप जीत के बाद अब सोशल मीडिया पर क्रिकेटर स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल की जोड़ी चर्चा में है। पलाश मुच्छल ने इंस्टाग्राम पर मंधाना के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है, जिसमें दोनों जीत का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की शादी इसी नवंबर महीने में होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, अभी तक दोनों या उनके परिवार की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

विश्वकप जीत के बाद साझा किया खास पल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को वनडे विश्वकप जीतकर नया इतिहास रच दिया। इस खास मौके पर पलाश मुच्छल अपनी होने वाली पार्टनर स्मृति मंधाना के साथ मैदान पहुंचे और जीत का जश्न मनाया। इसी पल की तस्वीर पलाश ने इंस्टाग्राम पर साझा की, जिसमें वे ट्रॉफी थामे मुस्कुरा रहे हैं, जबकि मंधाना तिरंगे में लिपटी नजर आ रही हैं। पहली पोस्ट के कैप्शन में पलाश ने लिखा “सबसे आगे हैं हम हिंदुस्तानी।” दूसरी पोस्ट में उन्होंने लिखा “क्या मैं अभी भी सपना देख रहा हूं।” इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट बॉक्स में दोनों को “पावर कपल” कहकर बधाई दे रहे हैं।

Palash Muchhal Celebrate Win Amid Wedding Buzz
Palash Muchhal Celebrate Win Amid Wedding Buzz

नवंबर में शादी की चर्चा

रिपोर्ट्स के अनुसार, पलाश और स्मृति नवंबर के तीसरे सप्ताह में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। बताया जा रहा है कि शादी का जश्न 20 नवंबर से शुरू होगा। हालांकि, इस पर दोनों परिवारों की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। सोशल मीडिया पर यह जोड़ी इन दिनों चर्चा का प्रमुख विषय बनी हुई है।

कौन हैं पलाश मुच्छल

पलाश मुच्छल न सिर्फ एक सफल संगीतकार, बल्कि फिल्म निर्देशक भी हैं। उन्होंने साल 2014 में फिल्म ‘ढिश्कियाऊं’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ और ‘अमित साहनी की लिस्ट’ जैसी फिल्मों में भी संगीत दिया। इसके अलावा पलाश ने 2017 में ‘तू जो कहे’, 2018 में ‘निशा’ और ‘फैंस नहीं फ्रेंड्स’ जैसे कई म्यूजिक वीडियो बनाए, जिनमें टीवी और बॉलीवुड कलाकारों ने काम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button