नोएडा,25 दिसंबर 2024
नोएडा के फेज-2 थाना पुलिस ने एक नाबालिग गैंग को गिरफ्तार किया है, जो 12 से 16 साल के बच्चों द्वारा संचालित किया जा रहा था। इन बच्चों के पास से हाल में ही चोरी किए गए 57 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिन्हें वे झारखंड और पश्चिम बंगाल में बेचने जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि इन नाबालिगों ने महिलाओं को टारगेट करके भीड़ में चोरी की वारदातें कीं, खासकर वीकली मार्केट में। पकड़े जाने पर कम उम्र के कारण वे केवल डांट कर छोड़ दिए जाते थे।
पुलिस के मुताबिक, ये नाबालिग चार से पांच दिन के लिए नोएडा आते थे, किराए पर कमरे लेते थे और चोरी के बाद घर लौट जाते थे। चोरी के मोबाइल फोन को वे अपने घर लौटकर बेच देते थे। पुलिस गैंग के मास्टरमाइंड और उनके साथियों की तलाश कर रही है, जो अन्य बच्चों को चोरी करने के लिए प्रेरित कर रहे थे।