
आदित्य मिश्र
अमेठी, 21 जून 2025:
यूपी के अमेठी जिले की गौरीगंज व अमेठी तहसील के कई गांवों में कोटे की दुकानों पर राशन मिलने की आस में पहुंचे कार्डधारकों को मायूस होकर लौटना पड़ा। यहां कोटे की दुकानों में वितरण के लिए जब बोरियां खोलीं गईं तो अंदर मिट्टी के ढीले और नमक भरा मिला। कोटेदारों ने विभाग को सूचना दी। विभाग अब बोरियों को वापस मंगा रहा है।
बता दें कि प्रदेश के खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा अमेठी के प्रभारी मंत्री भी हैं। ऐसे में कोटे की दुकानों पर जब ये नजारा दिखाई दिया तो सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो गया। दरअसल अमेठी तहसील के ठेंगहा,तारापुर,बनबीरपुर ख़ौपुर,समेत कई गांव में आज सुबह गेंहू की बोरियो को खोलने पर उसमे कई किलो मिट्टी निकली। ऐसा ही हाल गौरीगंज तहसील क्षेत्र के दरपीपुर गांव में दिखा। यहां कोटेदार लक्ष्मी नारायण शुक्ला के पास तीन दिन पहले राशन बांटने के लिए आया था।
आज सुबह कोटेदार ने जब राशन बांटने के लिए गेंहू की बोरियों को खोला तो बोरियों में भारी मात्रा में खड़ा नमक निकलने लगा जिसके बाद कोटेदार ने नई बोरी को खोलते हुए उसका वीडियो बनाया। 50 किलो के गेंहू के बोरी में करीब 10 किलो नमक निकला। दरपीपुर गांव के कोटेदार लक्ष्मी नारायण शुक्ला ने कहा कि हमारे यहां 52 बोरी गेंहू आया था।जब उसे बाटने के लिए खोला गया तो एक के बाद 5 बोरियो में नमक निकला उसने राशन वितरण रोककर विभाग को सूचना दी।
इसी दौरान वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। सप्लाई इंस्पेक्टर देवी दयाल शुक्ला ने बताया कि तीन दिन इन्हौना एफसीआई गोदाम से ये राशन आया था जिसे बांटने के लिए कोटेदारों को भेजा गया था। कार्यवाही के लिए विपणन विभाग को पत्र लिखा गया है। कोटेदारों के यहां से गेहूं की बोरियो को वापस मंगवाया जा रहा है।






