देवरिया, 28 जुलाई 2025:
यूपी के देवरिया जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र में मेहरौना स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज में छात्रों ने लगातार घटिया भोजन मिलने के खिलाफ धरना देकर प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप था कि विद्यालय के भोजन में कभी छिपकली मिलती है कभी कीड़ा। खाना अच्छा नहीं दिया गया तो सभी विद्यालय छोड़ देंगे। एसडीएम ने गुस्साए छात्रों से वार्ता की और भोजन व्यवस्था सुधारने का वादा किया।
मेहरौना स्थित आश्रम पद्धति के इस विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई होती है। यहां देवरिया के साथ ही दूसरे जिलों से आए दर्जनों छात्र यहां रहकर पढ़ाई करते हैं। सोमवार को अचानक छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। इनका कहना था यहां न तो मानक के अनुसार समय से भोजन मिलता है। न ही साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाता है। उन्हें दिए जाने वाले भोजन में अक्सर कीड़े, मरी हुई छिपकलियां या अन्य गंदगी मिलती है। रविवार को दोपहर के भोजन में भी कीड़ा निकला था।
प्रदर्शनकारी छात्रों ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है। अगस्त 2024 में भी बासी छोले खाने से विद्यालय के कई बच्चे बीमार हो गए थे। लेकिन तब भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। धरने की खबर पाकर एसडीएम देवरिया श्रुति शर्मा मौके पर पहुंचीं। उन्होंने छात्रों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भोजन व्यवस्था में सुधार कराया जाएगा। छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द सुधार नहीं हुआ, तो वे पढ़ाई छोड़ने पर भी मजबूर हो जाएंगे।