
मयंक चावला
आगरा,24 अप्रैल 2025:
देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा UPSC 2025 में ऑल इंडिया 64वीं रैंक हासिल कर आगरा निवासी अभिषेक चौधरी ने शहर का नाम रोशन कर दिया है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है, और पूरे परिवार में जश्न का माहौल है।
पश्चिम पुरी, आगरा निवासी अभिषेक चौधरी ने चार वर्षों की कठिन मेहनत और लगन के बाद चौथे प्रयास में यह सफलता अर्जित की। उनके पिता भूरी सिंह एयरफोर्स से सेवानिवृत्त हैं। अभिषेक के छोटे भाई अखंड प्रताप सिंह पहले ही भारतीय वायुसेना में फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर कार्यरत हैं, और अब बड़े बेटे ने UPSC में रैंक लाकर परिवार का मान और ऊँचा कर दिया है।
अभिषेक चौधरी ने कहा, “यह मेरी माता-पिता की दुआओं और पूरे परिवार के सहयोग का नतीजा है। मम्मी-पापा, भाई-बहन और जीजाजी का मुझे हमेशा साथ मिला, जिसके लिए मैं दिल से आभार प्रकट करता हूँ।”
उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस बात की बहुत खुशी है कि अब उन्हें और अटेम्प्ट देने की ज़रूरत नहीं है। “अब जो भी जिम्मेदारी मुझे दी जाएगी, मैं उसे पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा,” उन्होंने कहा।
उनकी मां ने भावुक होते हुए कहा, “बेटे की सफलता सतगुरु जी की कृपा और उसके कठिन परिश्रम का फल है। हमें बहुत गर्व है।”
अभिषेक की इस सफलता ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे आगरा शहर को गर्व से भर दिया है।