
नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर 2024
लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर
अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक और उनके साथियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
हड़ताल के आठवें दिन रविवार को पुलिस ने यह कार्रवाई की। दिल्ली पहुंचने के बाद सोनम और उनके साथियों के साथ ऐसा दूसरी बार हुआ है।
लद्दाख भवन के बाहर अनशन पर बैठे सोनम वांगचुक और लगभग 25 प्रदर्शनकारियों को पुलिस मंदिर मार्ग थाना ले गई।
प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिए जाने के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था.
सोनम वांगचुक और उनके साथियों को हिरासत में लिया गयाएक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘प्रदर्शनकारियों को लद्दाख भवन के बाहर बैठने की कोई अनुमति नहीं थी। उन लोगों ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने के लिए आवेदन किया है जिस पर विचार किया जा रहा है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है जिन्हें जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा।
बता दें कि सोनम वांगचुक और उनके समर्थक एक महीने की पद यात्रा कर पिछले माह के अंत में दिल्ली पहुंचे थे।






