Uttar Pradesh

सोनभद्र : आकाशीय बिजली गिरी, दो छात्रों व एक वृद्ध ने दम तोड़ा, दो छात्राएं झुलसीं

संतोष देव गिरि

सोनभद्र, 19 सितंबर 2025 :

यूपी के सोनभद्र जिले के थाना चोपन क्षेत्र स्थित एक स्कूल परिसर में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक वृद्ध व दो मासूम छात्रों की मौत हो गई। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

बताया गया कि थाना चोपन क्षेत्र के ग्राम कोटा में ब्रह्मदेव आइडियल पब्लिक स्कूल है। यहां शुक्रवार को पढ़ाई चल रही थी। छात्र कक्षा में मौजूद थे। उसी समय अचानक तेज गरज व चमक के साथ आकाशीय बिजली स्कूल पर आ गिरी। जिसकी चपेट में आए चार बच्चे वहीं गिर पड़े। दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य रेखा व सोनमती गंभीर रूप से घायल हो गईं। बताया जा रहा है कि मृतकों में दीपक (13) और अरविन्द (8) की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार आकाशीय बिजली गिरने के दौरान 60 साल का सर्वजीत भी चपेट में आ गया। गम्भीर रूप से झुलसने के कारण उसने भी दम तोड़ दिया। स्कूल में सुरक्षा उपायों पर बरती गई लापरवाही को लेकर अभिभावकों और स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला। हादसे में छात्रों की मौत से उनके परिवार सदमे में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button