बहराइच, 24 मार्च 2025
सशस्त्र सीमा बल और उत्तर प्रदेश पुलिस की एक संयुक्त टीम ने एक दक्षिण कोरियाई महिला को गिरफ्तार किया है, जो इस जिले में सीमा से अपना नाम बदलकर नेपाल के रास्ते “अवैध रूप से” भारत में प्रवेश कर रही थी।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने शनिवार रात करीब 11 बजे रुपईडीहा के सीमांत इंटर कॉलेज के पास एक विदेशी नागरिक को उस समय रोका, जब वह नेपाल के रास्ते भारत में ‘अवैध’ तरीके से प्रवेश कर रही थी। उन्होंने बताया कि विदेशी नागरिक की पहचान दक्षिण कोरिया के सियोल निवासी 54 वर्षीय पार्क सेरयोन उर्फ योगसुक के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान महिला वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सकी। उन्होंने बताया कि इसके बाद रुपईडीहा थाने में विदेशी अधिनियम के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। संयुक्त टीम ने कोरियाई महिला का पासपोर्ट, उसका लैपटॉप, नेपाल का सिम कार्ड सहित मोबाइल फोन, नेपाली मुद्रा और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं।
एसएसबी की 42वीं बटालियन के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने रविवार को पीटीआई को बताया कि ”गिरफ्तार दक्षिण कोरियाई महिला पार्क सेरयोन के चर्च ऑफ गॉड (वर्ल्ड मिशन सोसाइटी) से भी जुड़े होने की सूचना है।” एसएसबी अधिकारी के अनुसार महिला से मिली जानकारी के आधार पर जांच की जा रही है।