
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 30 अप्रैल 2025:
भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन ने बुधवार को गोरखपुर के मोहद्दीपुर में एक शोरूम के उद्घाटन के मौके पर समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सपा पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया।
रवि किशन ने कहा कि सपा द्वारा लगाए गए एक पोस्टर में बाबा साहब और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चेहरों को मिलाकर दिखाया गया है, जो बेहद अपमानजनक है। उन्होंने कहा, “बाबा साहब देवतुल्य हैं और पिछड़ा समाज उन्हें पूजता है। सपा ने इस तरह का पोस्टर लगाकर उनका अपमान किया है।”
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यही पार्टी 1952 और 1953 के चुनावों में बाबा साहब को हराने वाली थी। उन्होंने कहा, “आज अखिलेश यादव उसी कांग्रेस की गोद में बैठे हैं जिसने अंबेडकर जी का अपमान किया था।”
रवि किशन ने देश की सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गंभीरता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक कर आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की छूट दी है। पहलगाम में हुई आतंकी घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “इसका बदला जरूर लिया जाएगा और जरूरत पड़ी तो सेना पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया करेगी।”