हरदोई, 28 दिसंबर 2025:
अपहरण के एक मामले में सुस्त जांच और ड्यूटी में लापरवाही को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने गंभीरता से लिया है। एसपी ने साफ संदेश देते हुए दो उपनिरीक्षकों समेत आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
पुलिस अधीक्षक ने शहर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक रंजीत कुमार चौधरी को अपहरण के एक मामले में विवेचना लंबित रखने और अपहृत की बरामदगी के लिए ठोस प्रयास न करने का दोषी मानते हुए निलंबित किया है। वहीं शाहाबाद कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक बलवंत सिंह को संडीला में दर्ज एक मामले की जांच में लापरवाही और आरोपियों की गिरफ्तारी न करने के आरोप में निलंबित किया गया है।
इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात सिपाही शेखर सिंह यादव, अभिजीत तोमर, साहब सिंह, विकास यादव, संजय कुमार और संजय कुमार द्वितीय को बिना सूचना के ड्यूटी से गायब रहने के आरोप में निलंबन की कार्रवाई झेलनी पड़ी है।






