बस्ती, 22 जुलाई 2025:
यूपी के बस्ती जिले में सदर तहसील क्षेत्र स्थित मदारपुर गांव में रहने वाले सपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष इरशाद अहमद का घर बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया। सपा नेता ने पक्षपात का आरोप लगाया वहीं डीएम ने कहा हाईकोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई हुई है और सपा नेता नहीं अन्य निर्माण भी गिराए गए हैं।
बताया गया कि मदारपुर में रहने वाले सपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष इरशाद अहमद ने अपना मकान सरकारी अभिलेखों में बंजर के रूप में दर्ज जमीन पर बना रखा था। इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में चल रही थी। इसी दौरान हाईकोर्ट ने प्रकरण का निपटारा करने का निर्देश जारी किया इसी के तहत सदर तहसील से नायब तहसीलदार स्वाति सिंह व अन्य अफसर पहुंचे और बुलडोजर से बंजर की जमीन में बने उनके मकान को ध्वस्त कर दिया। बताया गया कि प्रशासन ने मकान की पैमाइश कर नोटिस भी जारी की थी।
फिलहाल ये कार्रवाई उस समय हुई जब इरशाद अहमद परिवार के साथ अजमेर में थे। उनका कहना है कि मकान के अंदर एक करोड़ का सामान भी रखा था जो तहस नहस हो गया। जिलाध्यक्ष ने कार्यवाही को पक्षपात पूर्ण बताए हुए कहा कि उनके अगल-बगल भी कई लोग गड्ढे की जमीन पर मकान बनाए हुए हैं मगर बुलडोजर सपा नेता होने के नाते उन पर ही चला और नोटिस तक नहीं दी गई।
जिला अधिकारी रवीश कुमार गुप्ता ने इस मामले को लेकर बताया कि उच्च न्यायालय का साफ निर्देश है कि बंजर जमीनों पर अवैध कब्जे खाली कराए जाए, जिसको लेकर कार्यवाही की गई है। बताया कि सिर्फ सपा जिलाध्यक्ष ही नहीं उसी दिन तीन जगह बंजर की जमीनों से अवैध कब्जे हटाए गए है। सारी प्रक्रिया नियम के तहत की गई है।