Uttar Pradesh

सपा सांसद सुमन का हमला, कहा…सरकारी संरक्षण में हो रहा नकली दवा का कारोबार

मयंक चावला

आगरा, 30 अगस्त 2025 :

यूपी के आगरा जिले में भारी पैमाने पर नकली दवाओं की बरामदगी और कारोबारी की गिरफ्तारी के बाद सांसद रामजी लाल सुमन ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि नकली दवा का कारोबार सरकारी संरक्षण में हो रहा है। भाजपा दवा कम्पनियों से मोटा चंदा लेती है।

आगरा स्थित अपने आवास पर मीडिया से मुखातिब होकर सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा कि सदन में पूछे गए सवाल के जवाब में सरकार ने खुद बताया कि साल 2019 से लेकर 2025 तक लगभग 5,74,233 दवाइयों के सैम्पल लिए गए। जिसमें से सिर्फ 16,839 दवाइयां ही गुणवत्ता के अनुरूप पाई गई हैं। उन्होंने कहा कि इस जवाब से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार इस जानलेवा कारोबार के प्रति संवेदनशील नहीं है।

सांसद ने कहा कि WHO की रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में नकली और अवैध दवाओं का लगभग 17 लाख करोड़ का गोरखधंधा है। जिसमें भारत प्रथम स्थान पर आता है। नकली दवाइयां बेचने वालों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। नकली दवाइयां बनाने वाली कंपनियों से भाजपा मोटा चंदा लेती है इसलिए नकली दवाइयां बनाने वाले 5.9 प्रतिशत लोगों पर ही कार्रवाई हुई, बाकी को सत्ता ने बचा लिया। भाजपा ने इनसे चंदा लेकर देशवासियों को उनके हाल पर छोड़ दिया है। अगर ऐसे दवा निर्माताओं व विक्रेताओं पर जल्द कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button