
नोएडा,30 मार्च 2025
नोएडा में एक स्पेशल चाइल्ड के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। स्पेशल स्कूल के शिक्षक द्वारा बच्चे के साथ की गई हिंसा का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। बच्चे के माता-पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल पर भी केस दर्ज किया गया है।
एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला के अनुसार, पीड़ित परिवार की शिकायत पर सेक्टर-55 स्थित स्पेशल स्कूल के स्पेशल एजुकेटर अनिल कुमार, प्रिंसिपल पंकज शर्मा, वाइस प्रिंसिपल सोनिका दुबे और अन्य स्टाफ के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 352 के साथ जुवेनाइल जस्टिस (केयर एंड प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन) एक्ट 2015 की धारा 75, 82, 92 और 93 के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिक्षक अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पीड़ित बच्चे के पिता, जो एक इंपोर्ट कंपनी में लीगल एडवाइजर हैं, ने बताया कि उनका 10 साल का बेटा स्पेशल चाइल्ड है और पहली कक्षा में पढ़ता है। जुलाई में स्कूल में दाखिले के बाद से पैरंट्स ग्रुप में बच्चों से संबंधित वीडियो पोस्ट किए जाते थे। बुधवार को आए तीन वीडियो में से दो उनकी पत्नी ने उसी दिन देखे, लेकिन शुक्रवार रात जब उन्होंने तीसरा वीडियो देखा तो उसमें टीचर उनके बच्चे को मारता दिखा। इस वीडियो में शिक्षक बच्चे के हाथ पर मार रहा था और फिर आगे भी उसे पीटते हुए नजर आया।
शिकायत के बावजूद स्कूल ने कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि जब पुलिस से शिकायत करने की बात कही गई तो प्रिंसिपल ने धमकी भरा वॉयस नोट भेजा। बच्चे के पिता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी शिक्षक शराब के नशे में रहता था और एक्टिविटी के नाम पर पढ़ाई से अधिक हिंसा करता था।
बच्चे के व्यवहार में बदलाव को पहले सामान्य माना गया, लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया कि वह स्कूल में हिंसा का शिकार हो रहा था। कुछ समय पहले बच्चे की गर्दन पर नाखून के निशान मिले थे, जिसे अब माता-पिता इसी हिंसा का परिणाम मान रहे हैं।






