
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 15 सितंबर 2025 :
यूपी के गोरखपुर जनपद स्थित सशस्त्र सीमा बल (SSB) के ट्रेनिंग सेंटर पर पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। भव्य समारोह में परिजनों व आला अफसरों के बीच 28 जवानों ने ट्रेनिंग पूरी करने के बाद देश की सेवा की शपथ ली। एसएसबी के डीआईजी हेमूचन्द्र ने परेड की सलामी ली। इस दौरान जवानों ने अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया।
एसएसबी का परेड ग्राउंड देश सेवा के जज्बे से उस समय भर गया जब ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 28 जवान पूरी ड्रेस में दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। परेड के दौरान जवानों ने युद्ध कला, बैटल व फील्ड क्राफ्ट और विभिन्न प्रकार की दक्षता का प्रदर्शन किया। परिजन भी उन्हें गर्व से निहार रहे थे। अफसरों ने उनकी वर्दी पर बैज लगाया। एसएसबी के बैंड की धुन ने इस मौके पर जोश जगा दिया। ट्रेनिंग सेंटर के डीआईजी हेमूचंद्र ने मीडिया से कहा कि 28 नए जवानों में से कई को हेड कांस्टेबल के रूप में भी तैनात किया गया है।
उन्होंने बताया कि “हमारे जवानों को युद्ध कला के साथ-साथ समाज सेवा और सांस्कृतिक गतिविधियों की भी ट्रेनिंग दी जाती है। देश की विविधता और अखंडता का संदेश भी प्रशिक्षण के दौरान दिया जाता है।” उन्होंने आगे कहा कि यह नई टोली सशस्त्र सीमा बल को और मजबूत करेगी और इंडो-नेपाल बॉर्डर पर देश की सीमाओं की रक्षा में पूरी तरह समर्पित रहेगी।