एमएम खान
मोहनलालगंज (लखनऊ), 14 दिसंबर 2025:
राजधानी लखनऊ के निगोहां कस्बा स्थित सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज में पहली बार पूर्व छात्र सम्मेलन (एलुमिनी मीट) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया। कार्यक्रम में आसपास के गांवों के साथ-साथ दूर-दराज से सैकड़ों पूर्व छात्र पहुंचे और वर्षों बाद अपने पुराने मित्रों से मिलकर यादें ताजा कीं।
कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व छात्र जय शुक्ला, निगोहां ग्राम प्रधान अभय दीक्षित और कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय क्रिस्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने वंदना गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान बच्चों ने गरबा सहित विभिन्न गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए, जिन्हें देखकर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में मौजूद पूर्व छात्र और पूर्व शिक्षक भी संगीत की धुनों पर खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए और आपस में मिलकर पुराने दिनों को याद किया।
इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय क्रिस्ता ने बताया कि सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज में यह पहला पूर्व छात्र सम्मेलन है, जिसमें बड़ी संख्या में पूर्व छात्र और पूर्व शिक्षक शामिल हुए। सभी ने एक-दूसरे से मिलकर छात्र जीवन की यादों को साझा किया और इस आयोजन को यादगार बताया।
कार्यक्रम में पूर्व शिक्षक रियाज अहमद, अनूप पांडेय, हेनरी फ्रांसिस और एंजलीना डिस्कन सहित अनेक पूर्व छात्र मौजूद रहे। वहीं पूर्व छात्रों में जय शुक्ला, विवेक गुप्ता, राघवेंद्र सिंह, सूरज, मनीष, दीपक, हर्षित, पंकज, शिवम, किशलय, ज्ञान यादव, अनुराग गुप्ता, चंदन सिंह, रॉबर्ड डिस्कन समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए।






