Lucknow City

राज्य युवा उत्सव 2025-26 का आगाज…संस्कृति व साइंस के संगम में दिखी युवाओं की प्रतिभा

राज्यमंत्री ने युवाओं से की निरंतर मेहनत करने, अपनी कला को निखारने और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करने की अपील

लखनऊ, 22 दिसंबर 2025:

राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सोमवार को राज्य युवा उत्सव 2025-26 का भव्य उद्घाटन हुआ। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय उत्सव का उद्घाटन राज्यमंत्री युवा कल्याण एवं खेल गिरीश चंद्र यादव ने किया।

उद्घाटन समारोह में प्रयागराज, गोरखपुर और लखनऊ मंडल के प्रतिभागियों ने लोकनृत्य और लोकगीत की प्रस्तुतियां दीं। पारंपरिक वेशभूषा और जीवंत प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को खास बना दिया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। राज्यमंत्री ने कहा कि राज्य युवा उत्सव युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और आगे बढ़ने का बड़ा मंच देता है। उन्होंने युवाओं से निरंतर मेहनत करने, अपनी कला को निखारने और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करने की अपील की।

WhatsApp Image 2025-12-22 at 4.39.36 PM

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान परिसर में आयोजित साइंस मेले का भी उद्घाटन किया गया। इस दौरान युवाओं ने विज्ञान और नवाचार से जुड़े अपने मॉडल प्रस्तुत किए। पर्यावरण, तकनीक और समाज से जुड़े विषयों पर आधारित इन मॉडलों को काफी सराहना मिली। राज्य युवा उत्सव 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक चलेगा।

इसमें प्रदेश के सभी मंडलों से चुने गए युवा सांस्कृतिक और नवाचार से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। सांस्कृतिक वर्ग में लोकगीत, लोकनृत्य (समूह), कहानी लेखन, कविता, भाषण और पेंटिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, जबकि नवाचार वर्ग में साइंस मेला प्रमुख आकर्षण है।

WhatsApp Image 2025-12-22 at 4.39.34 PM

समारोह में युवा कल्याण विभाग के सचिव एवं महानिदेशक सुहास एल.वाई., संयुक्त निदेशक अशोक कुमार कनौजिया, उप निदेशक आदित्य कुमार, मेघना सोनकर, सन्दीप कुमार, संजय कुमार सिंह व अजात शत्रु शाही, मण्डलीय उप निदेशक शिल्पी पाण्डेय, विवेक चन्द्र श्रीवास्तव, अजय कुमार त्रिवेदी, मनोज कुमार एवं अरविन्द स्वरूप कुशवाहा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button