उज्जैन, 21 मई 2025
मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक दिल दलहा देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक मां ने अपने बच्चे की हत्या कर दी फिर इस हत्या में सबूत मिटाने और अपना अपराध छिपाने के लिए उसके पिता ने बच्ची का छुप कर अंतिम संस्कार कर दिया। जानकारी के मुताबिक यह मामला उज्जैन जिले से करीब 45 किमी दूर रतनखेड़ी गांव का बताया जा रहा है।
यहा पर रहने वाला बालाराम उर्फ बालू पंवार की दूसरी पत्नी संगीता अपनी सौतेली बेटी मधु (13) को पसंद नहीं करती थी। घर के काम को लेकर दोनों में अक्सर विवाद होते रहता था। इसी वजह के चलते संगीता ने 18 मई को मधु की गला दबाकर हत्या कर दी। इस दौरान घर पहुंचने पर बालू को घटना का पता चला तो उसने थाने में सुचना देने की जगह मधु के गले और शरीर से निशान मिटा दिए। फिर पूरे गांव में किसी को शक ना हो इसलिए छूठी कहानिया करंट लगने, हार्ट अटैक से मौत की सुनाकर उसका अंतिम अंतिम संस्कार कर दिया।
पुलिस ने मामले में बताया कि यह अपराध तब प्रकाश में आया जब गांव के कुछ बच्चों ने अंतिम संस्कार के समय घटना का वीडियो बना लिया। जब पुलिस को यह वीडियो मिला तो उसमें बच्ची के गले में चोट के निशान दिखे जिससे पुलिस को हत्या का शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने मामले में वीडियों के आधार पर जांच शुरू की। पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर सौतेली मां और पिता दोनों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मकड़ौन पुलिस हत्या के पीछे की पूरी जानकारी और मकसद का पता लगाने के लिए अपनी जांच जारी रखे हुए है। इस घटना ने स्थानीय समुदाय को सदमे में डाल दिया है और बाल कल्याण और घरेलू दुर्व्यवहार के बारे में गंभीर चिंताओं को उजागर किया है।