मुंबई | 13 मई 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद सोमवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी, लेकिन मंगलवार को बाजार फिर से धड़ाम हो गया। एक दिन पहले जहां सेंसेक्स में 4 फीसदी की उछाल आई थी, वहीं आज यह 1 फीसदी से ज्यादा टूट गया। सुबह 10:30 बजे तक सेंसेक्स 837.24 अंकों की गिरावट के साथ 81,592.66 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
सेंसेक्स की 30 में से 24 कंपनियों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि केवल 6 शेयर ही हरे निशान में थे। बाजार की शुरुआत आज हल्की तेजी के साथ हुई थी, लेकिन कुछ ही देर में यह नीचे आने लगा और 81,336.04 के दिन के निचले स्तर तक पहुंच गया।
सोमवार को हुए सीजफायर के बाद भारतीय बाजार समेत वैश्विक बाजारों में भी सकारात्मक माहौल बन गया था। निवेशकों ने एक ही दिन में करीब 16 लाख करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी, जिससे बाजार में 4 फीसदी तक की तेजी देखी गई थी। लेकिन विश्लेषकों के अनुसार, यह तेजी टिकाऊ नहीं थी क्योंकि बाजार अब भी भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं से जूझ रहा है।
मंगलवार को जैसे ही मार्केट खुला, शुरुआती बढ़त के बाद मुनाफावसूली देखने को मिली। निवेशकों में यह चिंता बनी हुई है कि सीजफायर के बावजूद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। इसके अलावा, अमेरिकी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों और वैश्विक स्तर पर महंगाई व ब्याज दरों को लेकर बनी आशंकाओं का भी असर घरेलू बाजार पर पड़ा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार में फिलहाल उतार-चढ़ाव बना रह सकता है और निवेशकों को सतर्कता बरतनी चाहिए। भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में अगर स्थिरता नहीं आती है तो बाजार में फिर से अस्थिरता बढ़ सकती है। इसलिए निवेशक जल्दबाज़ी में निर्णय न लें और दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ ही निवेश करें।