Uttar Pradesh

कथावाचक विवाद: भगवान के अपमान का आरोप, हजरतगंज थाने पहुंचे पुरोहित, कहा…दर्ज हो केस

लखनऊ, 27 जून 2025:

यूपी के इटावा जिले में कथावाचक विवाद में पुरोहित समाज भी सामने आया है। राजधानी लखनऊ में पुरोहितों के एक प्रतिनिधिमंडल ने हजरतगंज पुलिस को केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। पुरोहितों का आरोप है कि कथावाचक ने व्यास पीठ पर बैठकर भगवान के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। मांग रखी कि कथावाचक हेमराज यादव पर एफआईआर दर्ज की जाए।

बता दें इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र में कथावाचक विवाद हुआ था। यहां कथा के आयोजक ने यादव जाति की बात छिपाकर व्यासपीठ पर बैठने का आरोप लगाया था। इसी मामले में अब यहां राजधानी में भी विरोध हुआ है। विश्व पुरोहित परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने हजरतगंज थाने पहुंचकर एक तहरीर सौंपी है। तहरीर में कथावाचक हेमराज यादव पर गम्भीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज करने की मांग की गई है।

विश्व पुरोहित परिषद के अध्यक्ष डॉ. विपिन पांडे का कहना है कि कथावाचक हेमराज यादव द्वारा व्यास पीठ पर बैठकर हिंदुओं के आराध्य देवता भगवान हनुमान जी के लिए अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया। यही नहीं कथा के दौरान अश्लील शब्दों का कई बार प्रयोग किया गया। कथावाचक वायरल वीडियो में माता सीता की खोज के प्रसंग में इन शब्दों का प्रयोग करते दिखाई दे रहा है। डॉ. विपिन का कहना है कि उन्होंने खुद वायरल वीडियो को देखा है।

आगे कहा गया कि ये कृत्य हिन्दू समाज की भावनाओं को आहत करने वाला है। इसको लेकर पुरोहितों में बहुत रोष है , इस तरह के कार्य से पुरोहितों की महिमा घटती है। विश्व पुरोहित परिषद ने ऐसे कुसंस्कारित कथावाचकों के विरोध में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और खेलमंत्री गिरीश यादव को ज्ञापन देने का निर्णय लिया है। प्रतिनिधिमंडल ने हजरतगंज पुलिस से कथावाचक हेमराज यादव पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button