अजब-गजब : 40 फीट ऊंचे बिजली के टॉवर पर चढ़ी महिला, ग्रामीण और पुलिस परेशान

ankit vishwakarma
ankit vishwakarma

छत्तीसगढ़, 6 नबंवर 2024

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के खालपारा में एक महिला का अजब-गजब  हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। एक घर में अपने पति के बार-बार चरित्र पर शक व पति के तानों से परेशान पत्नी सविता अपने पति अशोक तिग्गा से झगड़ा कर आत्महत्या करने निकल गई। वह घर के पास ही लगे 33 केवी बिजली के टॉवर पर 40 फीट ऊंचाई पर चढक़र बैठ गई। घटना की खबर पर पहुंचे पुलिस आरक्षक विमल जायसवाल ने आधे घंटे मशक्कत कर उसे समझा बुझाकर नीचे उतारा। इस सारे प्रसंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।

जानकारी के अनुसार सविता अपने पति अशोक के आए दिन उसके चरित्र पर शक करने से और रोज-रोज के तानों से परेशान हो गई थी। इन बातों से दोनों के बीच झगड़ा भी होता था। परेशान होकर कुछ दिन पहले पति को बिना बताए वह मायके चली गई थी। इससे पति और भी नाराज हो गया। लौटने के बाद पति के ताने और झगड़ा बर्दाश्त नहीं हुआ तो टॉवर पर चढक़र कूदने की ठान ली।

पति-पत्नी को समझाने के बाद शांत हुआ मामला। सविता बिजली के तार तक पहुंच पाती इससे पहले पुलिस पहुंच गई। आरक्षक विमल जायसवाल ने बताया कि सविता को टॉवर से नीचे उतरने की समझाइश देते हुए आश्वासन दिया कि उसकी समस्या का समाधान किया जाएगा। काफी मशक्कत के बाद वह किसी तरह टॉवर से नीचे उतरी। इसके बाद उसकी समस्या को पुलिस ने सुनकर पति को समझाया, तब मामला शांत हुआ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *