National

हरदोई : राजकीय पॉलिटेक्निक में छात्रों का हंगामा… खराब भोजन और गंदगी को लेकर फूटा गुस्सा

हरदोई स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुक्रवार को छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

हरदोई, 7 नवंबर 2025:

छात्रों का आरोप है कि छात्रावास में खराब और दूषित भोजन परोसा जा रहा है तथा सफाई व्यवस्था पूरी तरह लचर है। नाराज छात्रों ने वार्डन और मेस प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

छात्रों ने बताया कि कई बार भोजन में कीड़े निकलने की शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि हॉस्टल में स्वच्छता का अभाव है और वार्डन अनूला शायद ही कभी छात्रावास में रुकती हैं। शिकायत करने पर उन्हें प्रिंसिपल से मिलने नहीं दिया जाता और सामूहिक रूप से आवाज उठाने पर झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने की कोशिश की जाती है। छात्रों ने यह भी कहा कि कॉलेज में फर्नीचर, टेबल-चेयर और अन्य बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है। प्रदर्शन बढ़ने पर कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को बुलाया, जिसके हस्तक्षेप के बाद स्थिति नियंत्रण में आई।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पूर्व जिला संयोजक प्रियांशु वाजपेई ने छात्रों की समस्याओं को गंभीर बताते हुए कहा कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। कॉलेज की प्रिंसिपल कविता त्रिपाठी ने छात्रों से बातचीत कर आश्वासन दिया कि प्रतिदिन हॉस्टल की छात्राओं से संवाद किया जाएगा और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता सुधारने और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button