National

अंतरिक्ष से लौटने के बाद फिर से चलना सीख रहें हैं सुभांशु शुक्ला, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

नई दिल्ली, 23 जुलाई 2025

भारतीय अंतरिक्ष में अपना एक खास मुकाम बना चुके अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष से धरती पर वापस लौटने के बाद फिर से चलना सीखना रहे हैं। बता दे कि सफलतापूर्वक संपन्न हुए एक्सिओम-4 मिशन के बाद वो फिलहाल क्वारंटीन सेंटर में मेडिकल एक्सपर्ट्स की निगरानी में हैं।

इसी कड़ी में, अंतरिक्ष में माइक्रोग्रैविटी का अनुभव कर चुके शुक्ला अपने शरीर को फिर से धरती के वातावरण के अनुकूल बनाने के लिए कई तरह के कदम उठा रहे हैं। वो चलना सीखने, दौड़ लगाने जैसे व्यायाम कर रहे हैं। शुक्ला ने इससे जुड़े वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए और वायरल हो गए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shubhanshu Shukla (@gagan.shux)


शुक्ला ने बताया कि अंतरिक्ष में सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण शरीर में कई बदलाव लाता है। उन्होंने कहा, “इसका असर हृदय गति, मांसपेशियों की स्थिति, शरीर के संतुलन जैसे पहलुओं पर साफ़ दिखाई देता है। पृथ्वी पर आने के बाद गुरुत्वाकर्षण के साथ फिर से अभ्यस्त होने में कुछ समय लगता है।” शुक्ला ने उन सभी लोगों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

इस समय, उनके साथ, एक्सिओम-4 मिशन में शामिल अन्य अंतरिक्ष यात्री, पैगी व्हिटसन, स्लावोज़ उज़्नान्स्की-विस्नीव्स्की और तिबुर कपुल भी क्वारंटाइन में हैं। इसरो के चिकित्सा अधिकारी उनके स्वास्थ्य पर लगातार नज़र रख रहे हैं। उनका क्वारंटाइन बुधवार तक पूरा हो जाएगा। इस बीच, हाल ही में संपन्न एक्सिओम-4 मिशन में, सुभांशु शुक्ला की टीम ने 18 दिन अंतरिक्ष में बिताए और कई वैज्ञानिक प्रयोग सफलतापूर्वक किए। शुभांशु शुक्ला 15 जुलाई को सफलतापूर्वक पृथ्वी पर लौट आए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button