CrimeUttar Pradesh

खुदकुशी का मामला गरमाया, जांच कमेटी बनी, छात्रों ने कैंडिल मार्च निकाला

अमित मिश्र

प्रयागराज, 31 मार्च 2025:

यूपी के प्रयागराज जिले के झलवा क्षेत्र स्थित ट्रिपल आई टी में बीटेक के मूक बधिर छात्र की खुदकुशी के मामला गरमा रहा है। संस्थान ने पूरे मामले में हर पहलू की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है जो एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सौपेंगी। वहीं छात्रों ने अपने साथी को श्रद्धांजलि देते हुए कैंडिल मार्च निकाला और संस्थान प्रशासन और छात्रों के बीच संवादहीनता का आरोप लगाया।

ट्रिपल आईटी में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था मूक बधिर छात्र राहुल

बता दें कि तेलंगाना निवासी छात्र राहुल चैतन्य यहां झलहा स्थित ट्रिपल आईटी के ब्वॉयज हॉस्टल में रहकर बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। परिवार को व्हाट्सएप मैसेज भेजने के बाद ही उसका शव मिलने पर हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से कूदकर सुसाइड किये जाने की बात फैल गई थी। इस मामले को लेकर संस्थान गम्भीर हुआ लेकिन छात्रों में नाराजगी है।

छात्रों ने निकाला कैंडिल मार्च, श्रद्धांजलि देकर अपनी मांगें रखीं

कॉलेज स्टूडेंट्स ने घटना के बाद कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इनका कहना था कि कॉलेज में छात्रों के मानसिक स्ट्रेस लेवल पर कोई भी सुनवाई कॉलेज प्रशासन द्वारा नहीं की जा रही है। छात्रों ने कैंडल मार्च निकालकर साथी को श्रद्धांजलि दी इसके अतिरिक्त कॉलेज के डायरेक्टर के आवास पर प्रदर्शन कर उनके इस्तीफा की मांग की। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन छात्रों की बात को गंभीरता से लेकर सुने और बच्चों के मानसिक स्ट्रेस को लेकर समय-समय पर वर्कशॉप आयोजित करें ताकि बच्चों पर पढ़ाई का बोझ काम किया जा सके। वहीं राहुल की मौत से पहले एक और छात्र की मौत को लेकर कहा गया कि संस्थान में मेडिकल सुविधा का कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं है।

संस्थान के निदेशक ने गठित की जांच कमेटी

संस्थान के कार्यवाहक निदेशक प्रो जी सी नंदी ने बताया कि जांच के लिए तीन सदस्यों वाली समिति बना दिया है। तीन सदस्य टीम में यू.एस. तिवारी, प्रो ओ.पी. व्यास, प्रो पवन चक्रवर्ती, डीन (एसए) शामिल होंगे। टीम एक हफ्ते के अंदर डायरेक्टर के सामने अपनी रिपोर्ट रखेगी। इसके अलावा एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी भी जांच करेगी जिसमे छात्र शिक्षक हॉस्टल के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। ये समिति छात्रों की समस्याओं पर गहरी चर्चा करके उनके निदान देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button