Uttar Pradesh

सुल्तानपुर : भाजपा के पूर्व पदाधिकारी का महिलाओं संग आपत्तिजनक बातचीत का ऑडियो वायरल

आशुतोष तिवारी

सुल्तानपुर, 18 जून 2025:

यूपी में भाजपा नेताओं से जुड़े विवादित मामलों की फेहरिस्त में एक और मामला जुड़ गया है। गोंडा में भाजपा जिलाध्यक्ष के कथित आपत्तिजनक वीडियो के बाद अब सुल्तानपुर में एक पूर्व पदाधिकारी की अश्लील बातचीत वाला ऑडियो वायरल हो गया है। करीब 14 मिनट की इस ऑडियो क्लिप में एक व्यक्ति दो महिलाओं से अलग-अलग अशोभनीय और आपत्तिजनक बातचीत करता सुना जा सकता है। ऑडियो में वह खुद को एक बड़े नेता का करीबी बताते हुए शौचालय, इलाज और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की बात करता सुनाई देता है।

वायरल ऑडियो के संबंध में आरोप भाजपा के कटका मंडल के पूर्व पदाधिकारी पर लगे हैं। हालांकि, उसने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए इसे राजनीतिक साजिश बताया है। सुल्तानपुर के एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि यह ऑडियो एडिटेड है। उनके व्यवसायिक प्रतिद्वंद्वियों द्वारा उनकी छवि धूमिल करने के इरादे से वायरल किया गया है। उन्होंने कहा कि ऑडियो में इस्तेमाल की गई महिला की आवाज से उनका कोई संबंध नहीं है और न ही वह उस महिला को जानते हैं।

भाजपा के पदाधिकारियों का कहना है कि ऑडियो में जिनकी आवाज बताई जा रही है, वह व्यक्ति वर्तमान में पार्टी के किसी पद पर नहीं है और न ही सक्रिय कार्यकर्ता है। इससे पहले गोंडा में भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप का एक सीसीटीवी वीडियो लीक हुआ था, जिसके बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।

इस पूरे प्रकरण पर आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने डीजीपी और मुख्य सचिव को पत्र भेजकर इस मामले में एफआईआर दर्ज करने और सीआईडी जांच की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button