
सुल्तानपुर, 1 दिसंबर 2024:
यूपी के सुल्तानपुर में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर सरस्वती विद्या मंदिर विवेकानंदनगर में बाल प्रशिक्षण शिविर संचालित किया गया। इस शिविर में 492 बाल स्वयं सेवक शामिल हुए। उन्हें शारिरिक विकास के तहत व्यायाम, खेलकूद, योगासन, अनुशासन के साथ-साथ बौद्धिक विकास की बातें सिखाई गईं।
बाल स्वयं सेवक कतारबद्ध होकर अपने-अपने दंड के साथ बाल पथ संचलन में शामिल हुए। पंच परिवर्तन की झांकी के साथ बाल पथ संचलन सरस्वती विद्या मंदिर से प्रारंभ होकर शास्त्रीनगर दरियापुर तिराहा, पंचरास्ता, चौक घंटाघर, शाहगंज, बाधमंडी चौराहा पहुंचा। पथ संचलन के दौरान जगह-जगह लोगों ने भारत माता की जय घोष एवं पुष्पवर्षा कर बाल स्वयं सेवकों का स्वागत किया। देर शाम बाल स्वयं सेवकों का पथ संचलन प्रमुख मार्गों से होते हुए सरस्वती विद्या मंदिर पर समाप्त हुआ। शिविर में 15 साल से कम के सैकड़ों बच्चे जमा हुए।






