
आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 24 अगस्त 2025 :
यूपी के सुल्तानपुर जिले में कोतवाली नगर पुलिस ने नगर पालिका के पास एक चाय की दुकान पर एक हिस्ट्रीशीटर को गोली मारकर दबोच लिया जबकि उसके तीन साथी फरार हो गया। पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर के पास से एक बुलेट बाइक व असलहा बरामद हुआ है।
कोतवाली नगर पुलिस को को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हिस्ट्रीशीटर आदिल और मन्नान अपने दो साथियों के साथ नगर पालिका के पास मौजूद है। पुलिस टीम ने नगर पालिका के पास बताई गई जगह पर चाय की दुकान के पास पहुंची। टीम ने दोनों हिस्ट्रीशीटर की वायरल हो रही फ़ोटो से चेहरे की मिलान की और घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही हिस्ट्रीशीटर आदिल ने टीम पर तमंचा तानकर फायर किया जो मिस हो गया।
फायर मिस होते ही पुलिस ने कर मन्नान को दबोच लिया, जबकि आदिल अपने दो साथियों के साथ फरार हो गया। आरोपी मन्नान लोलेपुर, थाना कोतवाली नगर का रहने वाला है। उसके पास से एक बुलेट (UP 44 BH 8342) बरामद हुई, जिसके कागजात वह नहीं दिखा सका। मोटरसाइकिल को सीज कर दिया गया। मुठभेड़ के दौरान मची अफरा-तफरी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। दरोगा पंकज कुमार की ओर से इस मुठभेड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है।






