
आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 20 जुलाई 2025:
यूपी के सुल्तानपुर जिले के लंभुआ क्षेत्र में शनिवार को एक हिस्ट्रीशीटर युवक को गोली मार दी गई। यह घटना धोपाप घाट पर उस समय हुई जब युवक अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचा था। घायल युवक की पहचान दीपक सोनकर (28) निवासी शागढ़ कुटिया, लंभुआ के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार दीपक अपने फूफा बाबू लाल के अंतिम संस्कार में भाग लेने धोपाप घाट गया था। अंतिम संस्कार की क्रिया के बाद जब वह घाट किनारे गया, तभी बाइक सवार 6–7 बदमाशों ने उसे घेर कर हमला कर दिया। बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली दीपक की बाईं जांघ में लगी और आर-पार निकल गई। गोली की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद रिश्तेदार दौड़ पड़े, जिसे देख हमलावर फरार हो गए।
गंभीर रूप से घायल दीपक को परिजन और पुलिस ने तत्काल लंभुआ सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार हमले का आरोप लंभुआ क्षेत्र के रतन सिंह, वैभव सिंह व अन्य पर लगाया जा रहा है। इंस्पेक्टर लंभुआ अखिलेश सिंह ने बताया कि यह मामला आपसी विवाद से जुड़ा है। घायल युवक हिस्ट्रीशीटर है।दोनों पक्षों के बीच पूर्व में भी मारपीट हो चुकी है। तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।






