आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 13 अगस्त 2025:
यूपी के सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर क्षेत्र में पुलिस ने किशोरी से छेड़छाड़ के एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसका दूसरा साथी फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अलहदादपुर निवासी विशाल सिंह (22) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार जून माह में कुछ युवकों ने एक किशोरी से छेड़छाड़ कर उसका वीडियो बनाया था। पीड़िता लोक-लाज के कारण चुप रही, लेकिन 11 अगस्त को आरोपियों ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। पीड़िता की मां की शिकायत पर दोस्तपुर थाने में दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
मंगलवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी दुर्गापुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जा रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में विशाल सिंह के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अनुराग नामक आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल आरोपी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।