आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 29 मई 2025:
यूपी के सुल्तानपुर की नगर कोतवाली में गुरुवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब वहां तैनात दरोगा जगदीश सिंह संदिग्ध परिस्थितियों में चली गोली लगने से घायल हो गए। घटना के बाद पूरे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
गोली की आवाज सुनते ही कोतवाली में मौजूद अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायल दरोगा को आनन-फानन में राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया गया। डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
बताया ये जा रहा है कि दरोगा जगदीश सिंह अपनी ड्यूटी समाप्त कर आवश्यक कार्य से छुट्टी लेकर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। उससे पहले अपनी सर्विस पिस्टल जमा कराने के लिए दीवान के पास पहुंचाया। कहा जा रहा है कि दीवान द्वारा पिस्टल की मैगजीन निकालते समय गलती से ट्रिगर दब गया और फायर हो गया। गोली दीवार से टकराकर सीधे दरोगा जगदीश सिंह के हिप में जा लगी, जिससे वे मौके पर ही गिर पड़े।
इस मामले पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। सूत्रों के अनुसार एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने दरोगा जगदीश सिंह से फोन पर बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है।