
आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 21 जून 2025:
यूपी के सुल्तानपुर जिले में टांडा-बांदा हाईवे पर शनिवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 14 वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के तिवारी का पुरवा हालापुर के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार गांव के तीन लड़के अनुराग (14), अश्वनी (15) और लकी शर्मा (14) सड़क के पार स्थित बाग से आम तोड़कर लौट रहे थे। इसी दौरान हाईवे पार करते समय अम्बेडकरनगर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने तीनों बच्चों को रौंद दिया। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को अंबेडकरनगर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने लकी शर्मा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अनुराग और अश्वनी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
मृतक लकी अपने भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसके निधन से पूरे परिवार में शोक की लहर है। माता सीता शर्मा, बड़े भाई किशन शर्मा और बहन जूही शर्मा का रो-रोकर बुरा हाल है। जयसिंहपुर थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आगे की प्रक्रिया की जाएगी। फरार डंपर और चालक की तलाश की जा रही है।






