Uttar Pradesh

सुल्तानपुर : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकाली तिरंगा यात्रा, सेना के पराक्रम को किया सलाम

आशुतोष तिवारी

सुल्तानपुर, 3 जून 2025

यूपी के सुल्तानपुर जिले में सोमवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के उपलक्ष्य में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा की शुरुआत कलान चौराहे से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए। बैंड-बाजे की देशभक्ति से ओतप्रोत धुनों पर लोगों ने उत्साहपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज लहराया।

इस यात्रा में फूलपुर, शाहगंज, कादीपुर और जलालपुर क्षेत्रों के भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस मुस्तैद रही। तिरंगा यात्रा का समापन बेलवाई स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ हुआ।

इस अवसर पर स्थानीय भाजपा नेता वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने अप्रत्याशित साहस और पराक्रम का प्रदर्शन किया।पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकाने नष्ट कर दिए। हमारे जवानों की वीरता और साहस को जनसामान्य तक पहुंचाने और राष्ट्र के प्रति प्रेम की भावना को मजबूत करने के लिए यह तिरंगा यात्रा आयोजित की गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button