आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 23 जुलाई 2025:
यूपी के सुल्तानपुर जिले में कुड़वार क्षेत्र के कटावा गांव में मंगलवार देर रात पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने दो भाइयों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस घटना में छोटे भाई की मौत हो गई। उसका बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है।
जानकारी के अनुसार कटावा गांव निवासी संजय निषाद (24) अपने बड़े भाई विजय निषाद (30) के साथ गांव के ही फागूलाल से उधार दिए गए 29 हजार रुपये वापस मांगने गया था। फागूलाल ने पहले 10 हजार रुपये लौटा दिए थे, लेकिन शेष राशि लौटाने में आनाकानी कर रहा था। आरोप है कि मंगलवार रात जब दोनों भाई पैसे मांगने पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद बलदेव निषाद, सूरज निषाद और सोहन लाल के साथ मिलकर फागूलाल ने विवाद शुरू कर दिया।
देखते ही देखते कहासुनी बढ़ गई और चारों आरोपियों ने मिलकर संजय और विजय पर चाकू से हमला कर दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने संजय निषाद को मृत घोषित कर दिया। विजय की हालत गंभीर होने के चलते उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना के बाद से फरार आरोपियों की तलाश जारी है।