अशरफ अंसारी
इटावा, 28 नवंबर 2024:
घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है। इसलिए सड़क सुरक्षा का ख्याल रखना जरूरी है। ये नसीहत बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों को यूपी के इटावा में एसएसपी संजय कुमार वर्मा व अन्य पुलिस कर्मियों ने दी।
एसएसपी ने उन्हें हेलमेट भी दिए।
सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एसएसपी ने लोगों से सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने अपनी पुलिस टीम और एनसीसी कैडेट्स के साथ सड़क पर निकल कर लोगों को जागरूक किया। बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चला रहे लोगों को रोका। उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरूक किया और हेलमेट दिया। एसएसपी ने लोगों को हमेशा हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने की बात समझाई।