
लखनऊ, 14 जून 2025:
पूरा उत्तर प्रदेश बेइंतहा गर्मी से भट्ठी की तरह तप रहा है। बच्चे गर्मी व लू का शिकार न हों इसलिए बेसिक शिक्षा परिषद ने स्कूलों की छुट्टियों को 15 दिन के लिए बढ़ा दिया है। नए आदेश के तहत अब स्कूल सीधे 1 जुलाई को खुलेंगे।
गर्मी के सितम को देखते हुए सरकार ने पहले 20 मई से 15 जून तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया था लेकिन हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। आलम ये है कि सुबह होते ही सूरज देवता आग उगलने लगते हैं और दोपहर होते होते सड़कों पर सन्नाटा फैल जाता है। इसी हालत को देखते हुए 16 जून से खुलने वाले स्कूलों को और 15 दिनों तक बंद करने का आदेश दे दिया है।
इस सम्बंध में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने नया आदेश भी जारी कर दिया है। इसके तहत सभी परिषदीय व मान्यता प्राप्त स्कूल अब 30 जून तक बंद रहेंगे। फिलहाल परिषदीय विद्यालयों में अब 1 जुलाई से पढ़ाई-लिखाई शुरू होने से बच्चे खुश हैं। हालांकि इस दौरान शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को स्कूल आना होगा।






