Uttar Pradesh

पुलिस कमिश्नर हटने पर समर्थक खुश, विधायक गुर्जर को नया कुर्ता देने की होड़ लगी

गाजियाबाद, 17 अप्रैल 2025:

यूपी में गाजियाबाद जिले की लोनी विधानसभा से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर के समर्थक पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा के ट्रांसफर पर जश्न मना रहे है। फटा कुर्ता पहन कर कमिश्नर का विरोध कर रहे विधायक को उनके समर्थकों ने ट्रांसफर होने के बाद नया कुर्ता भेंट किया और पगड़ी भी पहनाई।

26 दिन पूर्व कलश यात्रा के दौरान विधायक की पुलिस से हुई थी हाथापाई, फटा था कुर्ता

गाजियाबाद की लोनी विधानसभा से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर अपने तेवरों से चर्चा में तो रहते ही हैं इधर लम्बे समय से गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा के खिलाफ भी मोर्चा खोल रखा था। विधायक ने गोवध के कई मामलों में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे। विवाद उस समय बढ़ा जब उन्होंने 26 दिन पूर्व एक कलश यात्रा निकाली। पुलिस ने यात्रा रोकने की कोशिश की तो हाथापाई में उनका कुर्ता फट गया। इसके बाद ही उन्होंने मोर्चा खोल दिया और फटा कुर्ता पहनकर ही अयोध्याधाम जाकर रामलला के दर्शन किये फिर लखनऊ में मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उनके निशाने पर खास तौर से गाजियाबाद की कानून व्यवस्था ही रही

समर्थक बोले सत्य की जीत हुई, रामकथा के मंच व अन्य स्थानों पर भेंट किये गए कुर्ते व पगड़ी

कलश यात्रा को 26 दिन बीत गए। इसी बीच बुधवार को शासन ने तबादला एक्सप्रेस चलाई तो पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा को यहां से प्रयागराज भेज दिया गया। इस ट्रांसफर के बाद से ही समर्थक खुशी मना रहे हैं। समर्थक इस ट्रांसफर को विधायक के विरोध की जीत बता रहे हैं। जगह जगह उन्हें नए कुर्ते भेंट किये जा रहे हैं। सहारनपुर के मीरगपुर गांव में रामकथा में कथावाचक अतुल कृष्ण भारद्वाज द्वारा व अन्य स्थानों पर उन्हें नया कुर्ता दिया गया।

विधायक ने एक्स पर कहा, नए कुर्ते ने बढ़ाईं जिम्मेदारियां

विधायक ने खुद अपने एक्स अकाउंट पर कहा कि मुझे सिर्फ कुर्ता नही पहनाया गया है बल्कि मेरी जिम्मेदारियों को और बढ़ाया गया है। मुझे प्रभु राम पर भरोसा था और आज यह भरोसा फलीभूत हुआ है। मैं भरोसा दिलाता हूं कि जीवन का हर क्षण राष्ट्र निर्माण, हिंदुत्व, शोषित और जरूरतमंदों की सेवा में समर्पित करूँगा, आपके विश्वास और भरोसे को अक्षुण्ण रखूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button